गुरुवार, 10 जून 2010

बचपन... माँ की गोद में

खट्टी मीठी जिंदगी के
टेढ़े मेढ़े रास्तों पर,
मीठे मीठे सपनो की
बात ही न्यारी है/
जिंदगी के साथ साथ
जनम लेते हैं सपने,
सपनो के साथ चलती
जिंदगी हमारी है/

जीवन का पहला साल,
सपनो से मालामाल,
माँ की गोद मीठी
मीठी लोरिया सुनाती है/
बच्चे के साथ,
बच्चा बन जाती है माँ,
हंसती है, गाती है,
कभी तुतलाती है /
दुसरे बरस में
धुल देती है न्यौता ,
खेलने को अपने
पास बुलाती है/
तीसरे बरस में
चोटी गुंथती है माँ,
माथे पर काजल का
टीका लगाती है/
हंसा नहीं रोया नहीं,
खाया नहीं,सोया नहीं,
क्या क्या कहके
माँ ने नजर उतारी है/
खट्टी मीठी जिंदगी के
टेढ़े मेढ़े रास्तों पर
मीठे मीठे सपनो की
बात ही न्यारी है.....

                                        ......जारी

7 टिप्‍पणियां:

  1. दुनिया में माँ को भुला पाना मुश्किल है ...बहुत बढ़िया रचना आभार

    जवाब देंहटाएं
  2. मीठे मीठे सपनो की
    बात ही न्यारी है.....


    -सच कहा...माँ की बदौलत ही यह सपने भी हैं.

    सुन्दर रचना.

    जवाब देंहटाएं
  3. खट्टी मीठी जिंदगी के
    टेढ़े मेढ़े रास्तों पर
    मीठे मीठे सपनो की
    बात ही न्यारी है.....
    बहुत सुन्दर रचना है बचपन की याद दिला दी। शुभकामनाये

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुन्दर और बहुत गहरी कविता है ये. आपके काव्यकोश का एक और अनमोल मोती.

    सादर प्रणाम.

    जवाब देंहटाएं